दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

Subhash Kumar.
दिल्ली. दिल्ली में हुए दंगों के दौरान पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने के आरोप में शाहरुख पठान नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी शाहरुख पठान पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने, दंगा करनी एवं गैर कानूनी जमावड़े सहित कई अपराध करने के आरोप लगे हैं।

साभार गूगल
कड़कड़डूमा अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने जेल में बंद आरोपी के व्यवहार एवं आरोपी की गंभीरता को दृष्टि में रखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आरोपी शाहरुख पठान को जमानत देना सही नहीं है।
CATEGORIES देश