स्मोक बम से लोकसभा के सदन में हमला करने वालों को कानूनी मदद देंगे कांग्रेस समर्थक वकील असीम सरोदे

Subhash Kumar.
लोकसभा के सदन में भीतर घुसकर स्मोक बम से हमला करने वाले सभी आरोपियों को कांग्रेस समर्थक वकील ने कानूनी मदद देने की बात कही है। कांग्रेस समर्थक वकील असीम सरोदे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मित्र हैं, और वह भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल रह चुके हैं।

लोकसभा सदन हुआ धुंआ धुंआ (साभार गूगल)
सदन में हमले के बाद अब अधिवक्ता असीम सरोदे का एक बड़ा बयान सामने आया है। असीम सरोदे ने कहा है कि अमोल शिंदे, सागर शर्मा एवं नेहा आजाद सहित उनके अन्य साथियों द्वारा सदन में किया गया कार्य आपराधिक प्रकृति का नहीं था। उन सभी का मानना था कि बेरोजगारी एवं गरीबों के मुद्दे पर सरकार को प्राथमिकता से विचार करना चाहिए। बेशक युवाओं द्वारा किया गया आंदोलन समर्थन के योग्य नहीं है।

अधिवक्ता असीम सरोदे
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2023 को लोकसभा के सदन में स्मोक बम लेकर घुसे दो युवकों सहित कुल 6 लोगों पर यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है। जिन्हें अब अधिवक्ता असीम के द्वारा कानूनी रूप से मदद देने की बात कही गई है।