असम में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुरू की मुसलमानों की जातिगत जनगणना

Subhash Kumar.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। असम के मुख्यमंत्री ने एक न्यूज़ चैनल को अपना इंटरव्यू देते समय जातिगत जनगणना वाले प्रश्न पर कहा कि हम अपने राज्य में मुसलमान की जातिगत जनगणना करवा रहे हैं।

साभार गूगल
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मुसलमान हमारे बड़े भाई हैं और उनका सशक्त होना बहुत जरूरी है, उनमें भी कई जातियां होती हैं और उनके सशक्तिकरण के लिए हम अपने राज्य में जातिगत जनगणना करवा रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा है कि जब भी जातिगत जनगणना की बात होती है तो कांग्रेस के द्वारा हिंदुओं की ओर उंगली घुमाई जाती है, जबकि जातिगत जनगणना की अधिक आवश्यकता हमारे मुस्लिम भाइयों को है।
हिंदू अब बटेगा नहीं, सभी हिंदू एक है और हम दो भाई हैं, हिंदू और मुसलमान। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ हिंदुओं की ही जातिगत जनगणना क्यों कराई जा रही है मुसलमान की भी जातिगत जनगणना होनी चाहिए, इनमें भी अनेक जातियां हैं। मैंने अपने राज्य में जातिगत जनगणना शुरू कर दिया है।।