कन्हैया कुमार का ‘लिख के ले लीजिए बीजेपी हार रही है’ वाला वीडियो हुआ वायरल

कन्हैया कुमार का ‘लिख के ले लीजिए बीजेपी हार रही है’ वाला वीडियो हुआ वायरल

Subhash Kumar.

सोशल मीडिया में इन दिनों कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कन्हैया कुमार यह कह रहे हैं कि ‘लिख के ले लीजिए, बीजेपी मध्यप्रदेश हार रही है, बीजेपी छत्तीसगढ़ हार रही है, बीजेपी राजस्थान हार रही है।’ विधानसभा चुनाव के पूर्व एक सभा को संबोधित करने के दौरान कन्हैया कुमार के द्वारा दिए गए भाषण की इस छोटी सी क्लिप को लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।

 

यह वायरल वीडियो पूरे 33 सेकंड का है जिसमें बार-बार कन्हैया कुमार के द्वारा भाजपा के हारने की बात कही जा रही है। जिन राज्यों में भाजपा के हारने की कन्हैया कुमार के द्वारा बात कही गई थी उन्हीं राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है और ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के द्वारा कन्हैया कुमार को निशाना बनाया जा रहा है।

साभार गूगल

कन्हैया कुमार कांग्रेस के नेता है और इन्होंने जेएनयू दिल्ली से पढ़ाई की है। जेएनयू में पढ़ाई के दौरान कन्हैया कुमार पर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे नारे लगाने आरोप लगाए गए थे। उसे दौरान जेएनयू में भीड़ का नेतृत्व कन्हैया कुमार कर रहे थे।

 

भारतीय जनता पार्टी की तीनों राज्यों में अप्रत्याशित जीत के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है, और कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए चुटकी ली जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )