कसाब की किस्मत ठीक थी, अगर मोदी जी होते तो उस समय प्रधानमंत्री तो कराची उड़ते थे: खान सर

Subhash Kumar.
इन दिनों सोशल मीडिया पर खान सर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर यह कहते हुए सुन जा सकते हैं कि अगर 26/11 का हमला मोदी जी के समय में हुआ होता तो कराची को उड़ा देते। कसाब का नसीब ठीक था जो कि उसे समय मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे।

साभार गूगल
खान सर के बयान का यह वीडियो लगभग 22 सेकंड का है, और इसे पाञ्चजन्य द्वारा अपने वेरिफाइड एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खान सर के बयान क्या है वीडियो लगातार तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, और हर कोई इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट भी कर रहा है।
https://x.com/epanchjanya/status/1733731346173075518?t=o1pLxROe9myvjiO4C1RUxQ&s=09
खान सर बिहार के रहने वाले हैं जो छात्रों को ऑफलाइन क्लास के साथ ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से भी शिक्षा प्रदान करते हैं। इनकी ख्याति देश भर में दूर दूर तक फैली हुई है।