तमिलनाडु में आया खतरनाक तूफान, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Subhash Kumar.
तमिलनाडु में इन दिनों चक्रवाती तूफान आने से सब कुछ तहस-नहस होता जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार अथक प्रयास किए जा रहे हैं।
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तमिलनाडु के किसी एक शहर में खतरनाक तूफान दिखाई दे रहा है। जिसमें एक बड़ा बवंडर उठता हुआ नजर आता है और उसके बाद थोड़ी ही देर में तेजी से तूफान आने लगता है।
https://x.com/manojpehul/status/1733076236849824146?t=_WDUkbrWlPMRQZ70uLeNLw&s=08
यह नजारा इतना खतरनाक होता है कि देख कर लोगों की रूह कांप जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर यह दावा करते हुए वायरल किया जा रहा है कि यह तमिलनाडु में आए हुए खतरनाक तूफान का वीडियो है।
इस भयावह और खतरनाक तूफान में कई लोग डरे सहमे हुए फंसे नजर आ रहे हैं। सड़क पर चलते हुए अचानक तेजी से तूफान को आता देख सभी एक दूसरे को पकड़ कर खड़े हैं। इस भयावह और डरावने तूफान ने तमिलनाडु राज्य में तबाही मचा रखी है।