सीएमएचओ का औचक निरीक्षण: ड्यूटी से गैरहाजिर डॉक्टर का वेतन काटने के आदेश

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा ने शुक्रवार को सिटी डिस्पेंसरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदस्थ चिकित्सक डॉ. अंशिका अग्रवाल ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं।
इस पर सीएमएचओ ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. वर्मा ने ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, दवा वितरण केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
