दतिया में बेटियों को मिली नई राह, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

दतिया में बेटियों को मिली नई राह, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट) संकल्पः हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत 2 से 12 सितम्बर तक 10 दिवसीय विशेष अभियान आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत शुक्रवार, 12 सितम्बर 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हंस वाहिनी विद्या निकेतन, कुंजनपुरा दतिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में एसटीईएम (स्टैण्ड फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स) क्षेत्र, गैर पारंपरिक नौकरियों एवं भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अरबिंद कुमार उपाध्याय, ओएससी प्रशासक रीना गौतम एवं विद्यालय प्राचार्य मेघा चतुर्वेदी ने की।

इस अवसर पर उपाध्याय ने छात्राओं को विज्ञान प्रदर्शनी, गणितीय विषयों में उत्कृष्टता, शारीरिक विकास, संतुलित आहार, यौन शोषण, पोक्सो एक्ट तथा साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने छात्राओं को भ्रामक वस्तुओं से दूर रहने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अजनबी से साझा न करने की सलाह दी। साथ ही बालिकाओं के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 1098, डायल 112 और 181 की जानकारी भी प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन मनीष श्रीवास्तव ने किया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )