दतिया में 13 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत: 1600 प्रकरणों की होगी सुनवाई

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 सितम्बर को दतिया जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय सेवड़ा व भांडेर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कुल 19 खंडपीठों का गठन किया गया है, जिनमें लगभग 1600 प्रकरणों की सुनवाई होगी।
लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन के सभा कक्ष में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री संजीव श्रीवास्तव रहेंगे।
लोक अदालत में जिला एवं तहसील स्तर के खंडपीठों के पीठासीन अधिकारी व सुलेहकर्ता सदस्य आपसी समझौते के माध्यम से विवादों का निस्तारण कराएंगे। इसमें न्यायाधीशगण, अधिवक्ता, न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारी, अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता और पत्रकारगण उपस्थित रहेंगे।
मुख्य अतिथि ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होता। लंबित मामलों के निराकरण पर न्याय शुल्क की वापसी की भी व्यवस्था है। लोक अदालत की प्रक्रिया सरल, त्वरित एवं आपसी समझौते पर आधारित होती है, जिससे प्रत्येक नागरिक को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन तहसील से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक किया जाता है। इसमें वैवाहिक विवाद सहित विभिन्न प्रकार के प्रकरण सुलह-समझौते के आधार पर निपटाए जा सकते हैं। यह लंबित मामलों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का एक स्वर्णिम अवसर है।
