ग्वालियर में आ गया टोंटी चोर, अस्पताल से उड़ाईं नल की टोटियां

ग्वालियर में आ गया टोंटी चोर, अस्पताल से उड़ाईं नल की टोटियां

ग्वालियर। (अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट): जयारोग्य अस्पताल में टोंटी चोर ने प्रबंधन की नींद उड़ा दी है। अस्पताल परिसर से अब तक 6 से अधिक नलों की टोटियां चोरी हो चुकी हैं। चोर बड़ी सफाई से इन टोटियों को शर्ट के अंदर छुपाकर ले जा रहा है।

अस्पताल के कई स्थानों पर लगे नलों से टोटियां गायब होने के बाद पानी की समस्या खड़ी हो गई है। प्रबंधन का कहना है कि शासकीय संपत्ति को हुए इस नुकसान से न केवल मरीज और परिजन परेशान हैं, बल्कि अस्पताल प्रशासन भी अजीबोगरीब स्थिति से जूझ रहा है।

चोरी की लगातार हो रही घटनाओं के चलते अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और निगरानी बढ़ाने की बात कही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )