दतिया में 68 होनहार विद्यार्थियों को मिली निःशुल्क स्कूटी, सांसद संध्या राय रहीं मुख्य अतिथि

दतिया में 68 होनहार विद्यार्थियों को मिली निःशुल्क स्कूटी, सांसद संध्या राय रहीं मुख्य अतिथि

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्यप्रदेश शासन की महत्त्वपूर्ण निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत जिला स्तरीय समारोह का आयोजन गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, दतिया में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद दतिया की अध्यक्ष श्रीमती शांति ढेगुला एवं अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों ने देखा और सुना।

योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 68 छात्र-छात्राओं को लाभ प्रदान किया गया। चयनित विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्कूटी क्रय हेतु राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप 6 छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान की गई।

समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी यू.एन. मिश्रा, प्राचार्य राघवेन्द्र सेंगर, आईटी सेल प्रभारी डॉ. आशुतोष सहित अन्य शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता समाधिया ने किया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )