दतिया में विद्युत कंपनी का बड़ा ऑपरेशन: अवैध कॉलोनियों में छापेमारी, करोड़ों का जुर्माना

दतिया में विद्युत कंपनी का बड़ा ऑपरेशन: अवैध कॉलोनियों में छापेमारी, करोड़ों का जुर्माना

दतिया. (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया में बिजली चोरी करने वालों पर विद्युत कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी की टीम ने पुलिस बल के साथ संयुक्त छापेमारी कर अवैध कॉलोनियों में धावा बोला। कार्रवाई के दौरान 1500 से अधिक तार और कनेक्शन जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिए गए। इस दौरान कई क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला।

महाप्रबंधक धर्मेंद्र कौशिक ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 3,000 से अधिक बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। इसके साथ ही करीब 3.5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी आरोपियों पर ठोका गया है। उन्होंने साफ कहा कि अब बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध कनेक्शन लेने वालों पर सीधे कोर्ट में कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

विद्युत कंपनी की इस सख्त कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, प्रशासन ने भी आम जनता से अपील की है कि वे नियमित बिल जमा करें और बिजली का उपयोग वैध कनेक्शन से ही करें, अन्यथा कठोर दंड के लिए तैयार रहें।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )