पूर्व राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी का मामला: कुशवाह समाज ने भाजपा मंडल अध्यक्ष का पुतला फूंका

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): उनाव भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा घरावा के खिलाफ कुशवाह समाज ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने शर्मा का पुतला जूतों से पीटकर आग के हवाले किया।
विरोध की वजह हाल ही में वायरल हुआ एक ऑडियो है, जिसमें दिनेश शर्मा पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है।
पुतला दहन के बाद समाजजन SP ऑफिस पहुंचे और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दिनेश शर्मा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
