भिंड में नपा बैरियर तोड़ने वालों पर अब रहेगी पुलिस की पैनी नजर, होगी सख्त कार्रवाई – एसपी असित यादव

भिंड (इमरान अली खान की रिपोर्ट): शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नगर पालिका द्वारा लगाए गए बैरियर को तोड़ने वालों पर अब पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।
जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस स्टैंड के पास जैन कीर्ति स्तंभ के समीप नपा द्वारा लगाया गया बैरियर बार-बार वाहनों की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो जाता है। हाल ही में वाहन क्रमांक UK 06 CC 0816 से टकराकर बैरियर को नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस ने वाहन स्वामी का पता लगाकर उस पर ₹40,000 का जुर्माना लगाया और बैरियर को पुनः दुरुस्त कराया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने निर्देश दिए हैं कि शहर और देहात पुलिस की बैरियर पर कड़ी नजर रहे। वहीं, शहर थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर को बैरियर को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए।
एसपी ने स्पष्ट किया कि—
बैरियर आमजन की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं।
यदि कोई व्यक्ति लापरवाही या तेज रफ्तार से इन्हें नुकसान पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।
साथ ही जितना नुकसान होगा, उसकी वसूली संबंधित वाहन स्वामी से की जाएगी।
