भिंड में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मनकक्ष टीम ने किया जन-जागरूकता कार्यक्रम”

भिंड में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मनकक्ष टीम ने किया जन-जागरूकता कार्यक्रम”

भिंड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): आज दिनांक 10 सितम्बर 2025 को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय भिंड के मीटिंग हाल में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. आर.एन. रजौरिया (सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला भिंड) के मार्गदर्शन एवं जिला समन्वयक आरकेएसके वीरेन्द्र वर्मा के प्रबंधन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मनकक्ष टीम द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. आर.एन. रजौरिया ने किया तथा संचालन डॉ. पुलक जयसवानी (प्रभारी-मनकक्ष, भिंड) ने किया। इस अवसर पर डॉ. विनीत गुप्ता, डॉ. श्रीकांत शर्मा, प्रीति विश्वकर्मा (सायकायट्रिक नर्सिंग ऑफिसर), सहायक प्रबंधक साकेत चौरसिया, उमंग काउंसलर धर्मवीर यादव, वर्षा राजावत, नर्सिंग ऑफिसर संगीता राजावत, प्रियब्रत यादव सहित अन्य नर्सिंग अधिकारी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

डॉ. पुलक जयसवानी ने आत्महत्या रोकथाम के उपायों, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, मनकक्ष केंद्र, निःशुल्क परामर्श सेवा टेली मानस (14416) और मनहित ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान उमंग काउंसलर धर्मवीर यादव ने उपस्थित लोगों को गेटकीपर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति, दोस्त या रिश्तेदार अचानक व्यवहार बदल ले, गुमसुम रहने लगे या जीने की इच्छा छोड़ दे, तो हमें उसका दोस्त बनकर उसे सुनना चाहिए और जिला अस्पताल स्थित मनकक्ष केंद्र में रेफर कर मदद करनी चाहिए। उन्होंने किशोर-किशोरियों को MITRAM (Meet, Identify, Talk, Refer, Assist, Motivate) की अवधारणा से अवगत कराया।

सुश्री प्रीति विश्वकर्मा ने टेली मानस हेल्पलाइन 14416 व उमंग हेल्पलाइन 14425 की जानकारी दी तथा मनहित ऐप के माध्यम से उपस्थित किशोरों का स्व-मूल्यांकन कराया। जिनके पास मोबाइल फोन थे, उनके मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड भी कराया गया।

अपने उद्बोधन में सिविल सर्जन डॉ. आर.एन. रजौरिया ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बेहद जरूरी है। किशोर-किशोरियों को चाहिए कि वे दोस्तों और परिवार से संवाद बनाए रखें और कठिन परिस्थितियों में सहायता लेने से हिचकिचाएँ नहीं। साथ ही, उन्होंने सभी को मनकक्ष (Umang Health & Wellness Center) आने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. विनीत गुप्ता ने कहा कि इंसान को हमेशा संतुष्ट रहना चाहिए। जब अपेक्षाएँ अधिक होती हैं और पूरी नहीं होतीं, तब व्यक्ति उदास होकर गलत कदम उठा लेता है। इसलिए जीवन में जो प्राप्त हुआ है उसमें संतुष्टि आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )