राशन घोटाले और बिजली संकट से त्रस्त ग्रामीणों का हंगामा, कलेक्टर बंगले पर किया प्रदर्शन

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): ग्राम लमायचा के हरिजन बस्ती, आदिवासी और अहिरवार समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष सोमवार 10 सितम्बर को कलेक्टर बंगले पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष खुलकर अपनी समस्याएं रखीं और आरोप लगाया कि चिरुला की राशन दुकान से उन्हें लंबे समय से सही तरीके से अनाज नहीं मिल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मुफ्त में मिलने वाले अनाज के लिए दुकान संचालक खुलेआम पैसों की मांग करता है और विरोध करने पर राशन देने से साफ इंकार कर देता है। इससे गरीब परिवारों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है।
इसी के साथ ग्रामीणों ने गांव में बिजली संकट का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं घंटों बिजली गायब रहती है, तो कहीं असमान वितरण की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगातार कटौती से बच्चों की पढ़ाई, घर-गृहस्थी और रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
कलेक्टर बंगले पर मौजूद खाद्य विभाग के अधिकारी और तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। साथ ही राशन दुकान संचालक की शिकायत की जांच तुरंत की जाएगी।
कलेक्टर बंगले पर पहुंचे लोगों में मंगल आदिवासी, बिरजू आदिवासी, शोभाराम, पवन, सतीश, हकीम, अरुण, सीताराम, दर्शन, बती बाई, जमुना बाई सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।
