भांडेर अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई सख्त नाराजगी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने बुधवार दोपहर भांडेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में फैली गंदगी, अव्यवस्थित संसाधन और लापरवाही देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक माह के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपचार सुविधाओं, सफाई व्यवस्था, उपकरणों और आधारभूत ढांचे की खामियों पर चिंता जताई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि—
रोगियों की सुविधा के लिए वेटिंग रूम का नया निर्माण कराया जाए।
पुराने टीएमसी का सुधार कराया जाए।
इनवर्टर और अन्य आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
इसके बाद कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की और अधिकारियों को कार्य शीघ्र प्रारंभ कर सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिलेभर में अस्पतालों और तहसीलों के नियमित निरीक्षण से सेवा स्तर सुधारने की पहल जारी रहेगी, ताकि आमजन को बेहतर उपचार और सुविधा मिल सके।
