भिंड में थाना प्रभारी की कुर्सी पर ‘कब्जा’ करने पहुंचा खतरनाक अजगर, 20 मिनट चला रेस्क्यू

भिंड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): बुधवार सुबह शहर के हरिजन कोतवाली थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक थाना प्रभारी के ऑफिस के अंदर एक विशाल अजगर सरकता हुआ पहुंच गया। करीब सात फीट लंबे इस सांप को देखते ही पुलिसकर्मी दहशत में आ गए और तुरंत कुर्सियां छोड़कर बाहर निकल आए।
घटना सुबह लगभग 8:40 बजे की है। अजगर को देखकर न सिर्फ पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए, बल्कि आसपास मौजूद लोग भी थाने में इकट्ठा हो गए। कुछ ही देर में थाने का माहौल तमाशा-सा बन गया और लोग साँस थामकर अजगर की हरकतें देखने लगे। इस दौरान कोतवाली परिसर में डर का माहौल छा गया।
सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ जग्गू परिहार मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद उन्होंने बड़े ही कौशल और अनुभव से अजगर को पकड़कर काबू में किया। परिहार ने बताया कि सांप लगातार फन फैलाकर छटपटा रहा था, लेकिन सावधानीपूर्वक उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
अचानक हुई इस घटना से पूरे थाने और इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि सांप के हमले से किसी को चोट नहीं आई। समय पर रेस्क्यू टीम की कार्रवाई ने बड़ी दुर्घटना होने से टाल दी। अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर शहर के बीचोंबीच इतना बड़ा अजगर कैसे पहुंच गया।
