दतिया कलेक्टर ने अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए, देरी पर वेतन कटौती की चेतावनी

दतिया कलेक्टर ने अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए, देरी पर वेतन कटौती की चेतावनी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय-सीमा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने, CM हेल्पलाइन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण और निर्माण कार्यों में विलंब न करने के कड़े निर्देश दिए।

मुख्य बातें:

CM हेल्पलाइन में प्रकरणों के उत्तर में देरी पर चेतावनी; देरी होने पर अधिकारी का वेतन कट जाएगा।

सूर्यलोक निर्माण कार्य, शौचालय, नाली, पुल और बीटी रोड निर्माण 15 दिन में प्रगति की जानकारी मांगी गई।

खैरी माता मंदिर के पास पार्किंग तैयार करने और उनाव पुल निर्माण कार्य जलस्तर कम होते ही शुरू करने के आदेश।

मंदिरों में अधिक श्रद्धालु आने पर दानपेटी अनिवार्य।

कार्यालय परिसर में गुटका थूकने या धूम्रपान करने पर एक सप्ताह का वेतन कटौती।

नगरपालिका कार्यों की समीक्षा: नया तालाब, हॉकर ज़ोन, रिंग रोड निर्माण और आरबीसी 6(4) मुआवजा प्रकरण।

फसल गिरदावरी और पीएम किसान ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर चेतावनी; सुधार न होने पर पटवारियों को निलंबित किया जाएगा।

गौशालाओं की स्थिति, प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा।

गैर-संस्थागत प्रसव होने पर वेतन कटौती; मरघट बंद न करने पर कारण बताओ नोटिस।

पीएम आवास 2.0 के तहत बड़ौनी में दो दिन का विशेष शिविर आयोजित।

सभी अधिकारीगण को निर्देश कि विभागीय कार्य समय पर पूर्ण हों, अन्यथा कठोर कार्रवाई।

उपस्थिति: CE0 जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे सहित समस्त जिला अधिकारीगण।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )