दतिया में गणेश विसर्जन के दौरान नदी में कूदा युवक, SDRF ने किया शव बरामद

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): भांडेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहूज नदी में बह गए 45 वर्षीय युवक श्रीराम अहिरवार का शव घटना के 27 घंटे बाद रविवार शाम को बरामद किया गया। SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को घटना स्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, श्रीराम अहिरवार, निवासी अकबरपुर मोहल्ला, बीते शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान रिपटा पुल के पास नदी में कूदने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें शराब के नशे में देखकर रोक दिया। इसके बाद करीब तीन बजे उन्होंने किसी अन्य घाट से नदी में कूदने की कोशिश की। कुछ महिलाओं ने उन्हें नदी में कूदते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
एसडीआरएफ की टीम ने रात होने और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया। रविवार सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया और लगातार प्रयासों के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे शव बरामद कर लिया गया।
मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह शादीशुदा थे और उनका एक बेटा है। घटना से परिवार में मातम छा गया है।
टीआई कोमल परिहार ने बताया कि शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगे की कार्यवाही जारी है।
