वारदात की नियत से घूम रहा आरोपी, गोदन पुलिस ने किया हथियार समेत गिरफ्तार!

वारदात की नियत से घूम रहा आरोपी, गोदन पुलिस ने किया हथियार समेत गिरफ्तार!

दतिया: (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोदन पुलिस ने 8 सितंबर को एक बड़ी सफलता हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन और एसडीओपी भांडेर पूनमचंद यादव के नेतृत्व में, उड़ीना-भिटारी मार्ग पर रोड़ बिजली फीडर के पास से राजू उर्फ राजेन्द्र सिंह धाकड़ (पुत्र घनश्याम सिंह धाकड़, निवासी ग्राम भिटारी) को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर की अधिया और एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद किया। आरोपी पूर्व में थाना पंडोखर क्षेत्र में हुई हत्या जैसी गंभीर घटना में भी शामिल रहा है।

पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गोदन उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, प्र.आर. स्वामी प्रसाद यादव, प्र.आर. रामकुमार यादव, आर. धर्मेन्द्र यादव और आर. विकाश मिश्रा की अहम भूमिका रही। आरोपी को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )