तकनीकी सुरागों से मिली सफलता, दतिया पुलिस ने गुमशुदा को परिजनों से मिलाया

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): थाना सिविल लाइन पुलिस ने 6 माह पहले लापता हुए व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में तथा एसडीओपी दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सुनील बनोरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए तकनीकी साक्ष्यों एवं सुरागों के आधार पर गुमशुदा राजेंद्र पाल निवासी दुर्गापुर को 7 सितम्बर को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दरअसल, फरियादी ने 27 जनवरी को थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिताजी राजेंद्र पाल अचानक घर से कहीं चले गए हैं और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। रिश्तेदारों व संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
लगातार प्रयासों और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने आखिरकार राजेंद्र पाल का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित दस्तयाब किया।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक सुनील बनोरिया (थाना प्रभारी सिविल लाइन), प्रधान आरक्षक सोबरन सिंह जाट एवं हमराह बल की इस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।
