बार बालाओं संग थिरकते दतिया पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल, एएसआई व आरक्षक निलंबित

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस के एएसआई संजीव गौड़ और आरक्षक राहुल बौद्ध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ डांस करते और शराब का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एएसआई संजीव गौड़ पूर्व में भी विवादों में रह चुके हैं और एक ऑडियो वायरल प्रकरण के बाद साइबर शाखा से हटाए गए थे।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने पर दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एएसआई और आरक्षक दोनों को निलंबित कर दिया है।
