ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया पर युवक की बेरहमी से हत्या का मामला,परिजनों ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया पर युवक की बेरहमी से हत्या का मामला,परिजनों ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में सोमवार सुबह आपसी विवाद के चलते एक युवक की उसके ही दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आनंदपाल के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करता था।

जानकारी के अनुसार, आनंदपाल का अपने दोस्तों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आनंदपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है और घटना की वजहों की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )