जीतू पटवारी की सुरक्षा पर संकट, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ‘पिंकी’ ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी की जान को भाजपा सरकार से खतरा है। उनका कहना है कि बीती रात भोपाल स्थित पटवारी के 74 बंगले पर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया। यदि उस समय पटवारी घर पर मौजूद होते, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल का 74 बंगला सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है, जहाँ मंत्रियों और विधायकों के आवास स्थित हैं। ऐसे सुरक्षित क्षेत्र में भी जब हथियारबंद बदमाश वारदात की कोशिश कर सकते हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार, जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने वाले पटवारी की सुरक्षा को लेकर लापरवाह है। जीतू पटवारी हाल के दिनों में “वोट चोरी सत्याग्रह” और अन्य आंदोलनों के माध्यम से लगातार जनता की आवाज उठा रहे हैं, जिससे भाजपा सरकार घबराई हुई है।
भदौरिया ने कहा कि इससे पहले भी रतलाम यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटवारी की गाड़ी पर हमला किया गया था और वाहन के शीशे तोड़ दिए गए थे। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि यदि सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए, तो उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने भाजपा सरकार से मांग की है कि माननीय जीतू पटवारी को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी जान को खतरे से बचाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
