भिंड में नगर पालिका की लापरवाही से टूटी पुलिया, सड़क पर नशेड़ियों का अड्डा – आमजन बेहाल

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): नगर पालिका की अनदेखी और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते आमजन को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खटीक खाना के पास बनी नाली पर पुलिया कुछ माह पहले ही बनाई गई थी, लेकिन भ्रष्ट निर्माण कार्य के कारण महज चार माह में ही पुलिया धराशायी हो गई।
इस टूटे रास्ते से रोजाना दोपहिया और चारपहिया वाहन गुजरते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। टमटम चालकों और स्थानीय लोगों को यहां से निकलने में खासा संघर्ष करना पड़ता है। पुलिया के दोनों ओर नाले के आसपास अवैध अतिक्रमण होने से आए दिन विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। नगर पालिका द्वारा पूर्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन पुनः अतिक्रमण जम गया है।
इसी इलाके में शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। सड़क पर खुलेआम शराब पीना और नशा करना आम बात है। पुलिस पॉइंट होने के बावजूद गश्त और कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे महिलाएं और बच्चियां इस रास्ते से गुजरने से कतराती हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं और ट्यूशन पढ़ने जाने वाले बच्चों को भी रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाम ढलने के बाद माहौल भैंस के तबेले जैसा हो जाता है। महिलाएं-बेटियां घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। कई बार 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने समस्या पर संज्ञान नहीं लिया।
लोगों की मांग है कि नगर पालिका तुरंत टूटी पुलिया का पुनः निर्माण कराए, नाले के आसपास से अतिक्रमण हटाए और पुलिस विभाग इलाके में नियमित गश्त कर नशेड़ियों पर रोक लगाए। तभी आमजन को राहत मिल सकेगी।
