रतनगढ़ धाम में विकास की सौगात: 1 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण, सड़क उन्नयन का भूमि पूजन

रतनगढ़ धाम में विकास की सौगात: 1 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण, सड़क उन्नयन का भूमि पूजन

दतिया. (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप अग्रवाल ने शनिवार को रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में 1 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक अग्रवाल ने कहा कि रतनगढ़ माता के प्रांगण में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मां की कृपा और जनसमर्थन से यहां निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। तीर्थ स्थल को और अधिक सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास जारी रहेगा।

विधायक द्वारा 12 लाख रुपए की लागत से होने वाले अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नेता, पार्टी कार्यकर्ता एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान एसडीएम अशोक अवस्थी, एसडीओपी अजय चानना एवं थाना प्रभारी नरेंद्र राजपूत सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

विधायक अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास से न केवल आस्था को बल मिलता है बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है और युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं।

कार्यक्रम उपरांत विधायक प्रदीप अग्रवाल रतनगढ़ धाम में नवीन 112 वाहन का पूजन कर पुलिस अधिकारियों को सुपुर्द किया। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी है कि कानून-व्यवस्था मजबूत रहे और आमजन सुरक्षित महसूस करें।

धार्मिक आस्था, विकास कार्य और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों ने रतनगढ़ धाम क्षेत्र में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )