मौत के बाद भी नहीं मिली मूलभूत सुविधा, दतिया में बारिश में त्रिपाल तले करना पड़ा अंतिम संस्कार

मौत के बाद भी नहीं मिली मूलभूत सुविधा, दतिया में बारिश में त्रिपाल तले करना पड़ा अंतिम संस्कार

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): निचरौली गांव में शनिवार को तेज बारिश के बीच ग्रामीणों ने 95 वर्षीय महिला का अंतिम संस्कार त्रिपाल के नीचे किया। शमशान घाट पर टीन शेड न होने से शव को खुले आसमान के नीचे रखना पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत त्रिपाल (पॉलीथिन) का इंतजाम कर अस्थायी आश्रय बनाया और विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराया।

गांव निवासी रामकिशन पाल की मां कोशा बाई का बीमारी के चलते निधन हो गया था। शनिवार शाम उनका अंतिम संस्कार तय था, लेकिन परिजन जैसे ही शमशान घाट पहुंचे, तभी बारिश शुरू हो गई। मजबूरी में ग्रामीणों को त्रिपाल लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।

ग्राम पंचायत निचरौली के सरपंच गौरव यादव ने बताया कि शमशान घाट पर पहले टीन शेड था, लेकिन कुछ दिन पहले आंधी-तूफान में उड़ गया। इस संबंध में जनपद पंचायत से नया टीन शेड लगाने की मंजूरी मांगी गई है। जैसे ही अप्रूवल मिलेगा, शेड लगवा दिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )