दतिया में इकलौते बेटे ने क्यों कर ली खुदकुशी? कनपटी पर गोली मारकर खत्म की जिंदगी, जानिए पूरा मामला

दतिया में इकलौते बेटे ने क्यों कर ली खुदकुशी? कनपटी पर गोली मारकर खत्म की जिंदगी, जानिए पूरा मामला

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): भांडेर थाना क्षेत्र के बराना गांव में 25 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अभिषेक दांगी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात अभिषेक ने 315 बोर के कट्टे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। रविवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे उनके पिता ने कमरे में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

अभिषेक माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी एक छोटी बहन है। अभिषेक शादीशुदा थे और 2 वर्षीय बेटे के पिता थे। घटना के समय उनकी पत्नी और बच्चा रक्षाबंधन पर मायके गए हुए थे।

बीए तक पढ़े अभिषेक खेती-बाड़ी का काम करते थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से कट्टा बरामद किया और शव को कब्जे में लेकर भांडेर अस्पताल भेजा। रविवार शाम 4 बजे पोस्टमार्टम कराया गया।

थाना प्रभारी कोमल परिहार ने बताया कि आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मामले के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )