भांडेर की पहूज नदी में 70 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): भांडेर नगर की पहूज नदी में शनिवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नगर के सर्राफा मार्केट की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। विसर्जन के दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए नदी तट तक पहुंचे। वहां एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे। नदी किनारे 70 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल, गोताखोर और नगर परिषद के कर्मचारी तैनात रहे।
भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर संपूर्ण व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। गोताखोरों की मदद से सुरक्षित तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है।
