दतिया जिले की 15 ग्राम पंचायतों में पोषण पंचायत का सफल आयोजन

दतिया जिले की 15 ग्राम पंचायतों में पोषण पंचायत का सफल आयोजन

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): वत्सला संस्था के सहयोग से दतिया जिले की 15 ग्राम पंचायतों में ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के अंतर्गत पोषण पंचायत का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में माताओं, बच्चों और किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करना था।

पोषण पंचायत के दौरान विशेष आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहे, जिनके माध्यम से सही आहार, स्वच्छता, गर्भवती महिलाओं की देखभाल और बच्चों के पोषण पर जोर दिया गया। इन नाटकों को ग्रामीण समुदाय ने बड़ी रुचि से देखा और सीखी गई बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

इस पहल के अंतर्गत खास तौर पर बच्चों और किशोरियों के संतुलित आहार तथा माताओं को पोषण संबंधी गलत धारणाओं से अवगत कराना मुख्य फोकस रहा। आयोजन में स्थानीय अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और ग्रामवासी भी शामिल हुए तथा उन्होंने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को और नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

वत्सला संस्था की टीम ने कहा—

“हमारा लक्ष्य है कि हर गांव तक सही पोषण का संदेश पहुंचे ताकि स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। नाटक जैसे रोचक माध्यम से यह संदेश जनता तक अधिक सरल और प्रभावी ढंग से पहुंचता है।”

इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि सही जानकारी और सामाजिक सहभागिता से स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी गंभीर समस्याओं के समाधान में मदद मिल सकती है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )