करन सागर तालाब पर जलकुंभी का कब्ज़ा, पितृपक्ष में तर्पण करने वालों को होगी परेशानी

करन सागर तालाब पर जलकुंभी का कब्ज़ा, पितृपक्ष में तर्पण करने वालों को होगी परेशानी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): शहर के ऐतिहासिक करन सागर तालाब के परशुराम घाट पर इस समय जलकुंभी और गंदगी फैली हुई है। रविवार, 7 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है, जो 15 दिन तक चलेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने पितरों को तर्पण देने के लिए तालाब और घाटों पर पहुंचेंगे।

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि पितृपक्ष में प्रतिदिन सैकड़ों लोग करन सागर तालाब पर आकर पितरों को तर्पण जल अर्पित करते हैं। लेकिन वर्तमान हालातों में तालाब के चारों ओर फैली गंदगी और जलकुंभी श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बनेगी।

नगर पालिका प्रशासन से नागरिकों ने मांग की है कि परशुराम घाट और तालाब के किनारों पर फैली जलकुंभी व गंदगी को तुरंत साफ किया जाए, ताकि तर्पण करने आने वाले लोगों को असुविधा न हो और धार्मिक अनुष्ठान शुद्ध वातावरण में संपन्न हो सकें।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )