ईद मिलादुन्नबी पर दतिया में पुलिस-प्रशासन का हुआ सम्मान

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन किला चौक पर हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एसडीएम संतोष तिवारी, एसडीओपी आकांक्षा जैन, तहसीलदार बीएम आर्य, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा, सिविल लाइन टीआई सुनील वनोलिया और यातायात टीआई सपना शर्मा का सम्मान किया गया। मंच पर सभी अधिकारियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया।
यह आयोजन सब्जी मंडी कमेटी की ओर से किया गया था। इस दौरान मुस्लिम आवाम एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम खान सहित कार्यकारिणी सदस्यों का भी सम्मान हुआ। समारोह का संचालन राशिद खान सर ने किया और आभार प्रदर्शन शाकिर खान ने किया।
आयोजकों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सहयोग से ही पर्व शांति और भाईचारे के माहौल में संपन्न हो पाता है। ऐसे आयोजन समाज और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाते हैं।
