दतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 मोटरसाइकिल बरामद

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): दतिया पुलिस ने लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा और उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की।
ऐसे हुआ खुलासा
मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक दिनारा रोड पर खड़ा है। पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध दर्शन अहिरवार पुत्र मंछाराम अहिरवार निवासी झांसी (फिलहाल मुन्नी सेठ की तलैया दतिया) को पकड़ा। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने 25 अगस्त को जिला अस्पताल दतिया से बाइक (क्रमांक DL-3SDS-2151, एचएफ डीलक्स) चोरी की थी। इसके अलावा 21 अगस्त को अस्पताल परिसर से एक अन्य बाइक (क्रमांक UP-93AR, बजाज डिस्कवर) और एचएफ डीलक्स (MP-32MG-3375) भी चोरी की थी।
आरोपी ने बताया कि चोरी की गई डिस्कवर बाइक को उसने अभिषेक अहिरवार निवासी रैडा, दतिया को 8 हजार रुपये में बेचा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से तीनों मोटरसाइकिलें जब्त कर अप.क्र. 540/25, 525/25 एवं 511/25 में प्रकरण दर्ज किया।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा, उनि हेमा गौतम, प्रआर गिर्राज माथुर, प्रआर बृजमोहन, आर. हेमन्त प्रजापति, आर. देवेश शर्मा, आर. दीपक शुक्ला, आर. अरविन्द, आर. रविन्द्र यादव, आर. आनन्द तोमर, आर. गोविन्द भदौरिया, आर. चा. धर्मेन्द्र शर्मा एवं आर. अनिल वाजपेयी की अहम भूमिका रही।
