भांडेर में कांग्रेस का हल्ला बोल: “वोट चोर गद्दी छोड़” नारे के साथ सौंपा ज्ञापन

भांडेर में कांग्रेस का हल्ला बोल: “वोट चोर गद्दी छोड़” नारे के साथ सौंपा ज्ञापन

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): भांडेर तहसील में गुरुवार दोपहर कांग्रेस ने “वोट चोर गद्दी छोड़” सभा का आयोजन कर भाजपा सरकार पर हमला बोला। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी और भांडेर विधायक फूल सिंह बरेया मौजूद रहे। नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ियां कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में “वोट अधिकार यात्रा” निकाली, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। यहां कांग्रेस ने एसडीएम सोनाली राजपूत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और मतदाता सूची 2025 के शुद्धिकरण की मांग की।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जनवरी 2025 में प्रकाशित मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर त्रुटियां और अनियमितताएं हैं। कांग्रेस ने मांग की कि—

प्रारूप-6 में जोड़े गए नए मतदाताओं,

प्रारूप-7 में हटाए गए नामों,

तथा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में स्थानांतरित मतदाताओं की सूची बूथवार प्रकाशित की जाए।

साथ ही मृतक मतदाताओं के नाम हटाने, एक ही मकान पर 10 से अधिक मतदाताओं के पते दर्ज होने की जांच करने, दोहरे नाम हटाने के लिए डुप्लीकेट वोट डिलीशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने और मतदाता सूची को फोटो सहित डिजिटल रीडेबल फॉर्मेट में उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी ने कहा कि यदि मतदाता सूची का शुद्धिकरण नहीं किया गया तो यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )