दतिया कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन पर रोक, केवल निर्धारित स्थलों पर ही अनुमति

दतिया (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): कलेक्ट्रेट परिसर में अब धरना-प्रदर्शन पर रोक कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखड़े ने स्पष्ट किया है कि अब से कलेक्ट्रेट परिसर में किसी भी तरह का धरना या नारेबाजी नहीं होगी। हालांकि, अन्य निर्धारित स्थल पर धरना-प्रदर्शन पूर्ववत जारी रहेंगे।
ज्ञापन देते समय परिसर में शांति बनाए रखना अनिवार्य होगा। सरकारी दफ्तरों के बाहर विरोध जताने की अनुमति रहेगी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर धरना-प्रदर्शन को लेकर अफवाह फैली थी, जिस पर अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट की है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
