भिंड की सियासत में तलवार और साफ़े के बीच कलेक्टर-MLA जंग, कलेक्टर ने दिखाया अपना वर्चस्व

भिंड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): जिले में विकास कार्यों की बजाय इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है—कौन है असली ताक़तवर, विधायक या कलेक्टर? बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच विवाद अब सिर्फ़ बैठकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शक्ति प्रदर्शन तक पहुँच गया है।
हाल ही में कलेक्टर कार्यालय में समर्थकों के साथ विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें वैदिक मंत्रों के बीच स्वागत और तलवार भेंट जैसी रस्मी गतिविधियाँ शामिल थीं। कलेक्टर ने मयान से तलवार निकालकर प्रदर्शन भी किया, जिससे सवाल उठ रहे हैं—क्या यह प्रशासनिक गरिमा है या सत्ता का प्रदर्शन?
जानकारी के अनुसार दोनों ही पक्ष पहले ही कोतवाली में शिकायत दर्ज कर चुके हैं। वहीं, किसानों और संगठनों की नाराज़गी कम नहीं हुई है। हालाँकि, जिले की सबसे बड़ी समस्या—खाद की किल्लत—अब भी बनी हुई है। इस बीच, अफसर और नेता दोनों अपनी छवि और वर्चस्व की लड़ाई में जनता की समस्याओं को पीछे छोड़ते दिख रहे हैं।
