भिंड: बैंक के बाहर सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली, युवक घायल

भिंड: बैंक के बाहर सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली, युवक घायल

भिंड. (इमरान अली खान की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के भिंड में लश्कर रोड इलाके के इंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर गुरुवार को एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से गोली चली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गोली किसी हमले के कारण नहीं, बल्कि बंदूक जमीन पर गिरने से चली और हादसा हुआ।

घटना के समय युवक बैंक की ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए बाहर खड़ा था। गोली युवक के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस ने घटना की सूचना पाते ही तुरंत लश्कर रोड क्षेत्र में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटना की विस्तृत जानकारी जुटा रही है और आसपास लगे CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )