दतिया में दौड़ी 112 पुलिस वाहन, हर संकट में मददगार

दतिया (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): अब जनता की सुरक्षा के लिए डायल 100 नहीं, बल्कि डायल 112 नई पहचान बनेगी। हर आपात स्थिति में तुरंत राहत दिलाने के उद्देश्य से इस सेवा की शुरुआत की गई है।
आज पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर 112 पुलिस वाहन को नगर में रवाना किया। इस दौरान वाहन ने पूरे शहर का भ्रमण कर आमजन से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि किसी भी संकट की घड़ी में पुलिस महज़ एक कॉल पर उनके साथ खड़ी मिलेगी।
112 वाहन 24 घंटे, सातों दिन हर परिस्थिति में तत्पर रहेगी। चाहे सड़क हादसा हो, आगजनी हो, अपराध की सूचना हो या फिर किसी महिला व बच्चे की सुरक्षा से जुड़ा मामला – अब मदद के लिए बस एक नंबर डायल करना होगा: 112।
जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए यह सेवा पूरी तरह समर्पित रहेगी।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
