दतिया में पुलिस ने दबिश दी… घर के पीछे चल रहा था गुप्त खेल, 3 युवक रंगे हाथ पकड़े गए

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे और एसडीओपी आकांक्षा जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध जुआ-सट्टा विरोधी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पट्ठापुरा क्षेत्र में बृजेन्द्र यादव के घर के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में –
उमेश कुमार पुत्र रघुवीर शरण बिटुआ निवासी गाड़ी खाना के पास, दतिया
वीरेंद्र प्रजापति पुत्र रामदीन प्रजापति निवासी गोविंद मंदिर के पीछे, कुम्हारों वाली गली, दतिया
शुभम तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी पट्ठापुरा, दतिया
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 13,450 रुपये नगद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी जब्त की है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक विलियम मुंडा सारस, प्रआर बृजमोहन, आरक्षक देवेश शर्मा, दीपक शुक्ला, अरविन्द, रविन्द्र यादव, आनन्द तोमर, गोविन्द भदौरिया, हेमन्त एवं चा. धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
