पंडोखर धाम के पास सड़क हादसा: अज्ञात वाहन से घायल अधेड़ की जिला अस्पताल में मौत

पंडोखर धाम के पास सड़क हादसा: अज्ञात वाहन से घायल अधेड़ की जिला अस्पताल में मौत

दतिया (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): पंडोखर थाना क्षेत्र के पंडोखर धाम के पास मंगलवार दोपहर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, रामनेर गांव निवासी नारायण दास जाटव पुत्र रामसेवक जाटव पंडोखर धाम में कबाड़ बीनने का काम करता था और उसी से अपनी रोज़ी-रोटी चलाता था। मंगलवार दोपहर धाम के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल नारायण दास को मौके पर मौजूद धाम के कर्मचारियों ने तत्काल भांडेर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

इलाज के दौरान मंगलवार देर शाम नारायण दास ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )