दतिया: आबकारी अधिकारी बद्रीलाल दांगी के घर ईडी का छापा, 5 घंटे चली कार्रवाई

दतिया: आबकारी अधिकारी बद्रीलाल दांगी के घर ईडी का छापा, 5 घंटे चली कार्रवाई

दतिया. (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले में तैनात नए जिला आबकारी अधिकारी बद्रीलाल दांगी के मंदसौर स्थित यश नगर आवास पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई। जानकारी के अनुसार, इंदौर और भोपाल की संयुक्त ईडी टीम ने सुबह 5 बजे अचानक दबिश दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने घर की लगभग 5 घंटे तक गहन तलाशी ली और करीब 10 बजे कार्रवाई पूरी कर लौटी।

हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान या खुलासा नहीं किया गया है कि छापे में क्या बरामद हुआ या जांच किन मामलों से जुड़ी है।

गौरतलब है कि बद्रीलाल दांगी ने 2 सितंबर को ही दतिया में जिला आबकारी अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया था, और मात्र दो दिन बाद ही उनके घर पर ईडी की कार्रवाई से विभागीय हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )