कार खरीदने गया युवक, लाखों गंवाकर लौटा… दतिया में बड़ा फर्जीवाड़ा

कार खरीदने गया युवक, लाखों गंवाकर लौटा… दतिया में बड़ा फर्जीवाड़ा

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): कोतवाली थाना क्षेत्र में कार खरीद-फरोख्त के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। गामा अखाड़ा, रामनगर कॉलोनी निवासी बृजमोहन शर्मा ने तीन युवकों — सुदीश तिवारी, आकाश शर्मा और धर्मेन्द्र झा — पर फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित के अनुसार, 15 अप्रैल 2025 को तीनों युवक एक हुंडई कार लेकर दतिया पहुंचे और ₹7.50 लाख में सौदा तय हुआ। बृजमोहन ने ₹4.50 लाख नगद दे दिए और शेष राशि गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर होने के बाद देने का समझौता किया।

कुछ समय बाद जांच में पता चला कि कार के असली मालिक शिवपुरी जिले के ग्राम दीदाबली निवासी सुरेंद्र ठाकुर हैं। इस पर दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता भी हुआ, लेकिन जब बृजमोहन ने अपने पैसे लौटाने की मांग की, तो तीनों आरोपी फरार हो गए।

कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )