दतिया में जुए के फड़ पर छापा: बसई पुलिस ने पकड़े 6 जुआरी, नकदी व ताश बरामद

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): बसई थाना पुलिस ने भडा खांद की पहाड़ियों के पास जुए के फड़ पर दबिश देकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹41,400 नगद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि पहाड़ियों के पास जुए का फड़ चल रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और सभी जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
