दतिया में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, 10 मोबाइल और लाखों का हिसाब-किताब जब्त

दतिया (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जुआ-सट्टा पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। दो दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई नामचीन सटोरियों की नींद उड़ा दी है।
सेबड़ा थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गौरव उर्फ गोलू पचौरी के रूप में हुई है, जो 10 मोबाइल फोन और फर्जी बैंक खातों के जरिए सट्टा संचालन कर रहा था।
पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक 27 पैनल वेबसाइट्स के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चलाता था और दतिया निवासी आशु उर्फ आशुतोष तिवारी के लिए काम करता था। पुलिस ने लाखों रुपये का हिसाब-किताब भी जब्त किया है।
यह कार्रवाई एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन और सेबड़ा थाना प्रभारी विनीत तिवारी के नेतृत्व में की गई।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
