दतिया में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 8 पट्टाधारियों को नोटिस जारी

दतिया. (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने जिले की खदानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई क्रेशर बंद मिले और यह भी सामने आया कि कई खनन पट्टाधारियों ने पिछले 3-4 वर्षों से डेडरेंट राशि और अन्य कर जमा नहीं किए हैं।
मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के तहत अनुबंध की शर्तों का पालन न करने पर खनिज विभाग ने 8 खनन पट्टाधारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि 30 दिनों के भीतर बकाया राशि जमा नहीं की जाती और अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं किया जाता, तो उनके खनन पट्टे निरस्त कर दिए जाएंगे।
जिन पट्टाधारियों को नोटिस जारी हुआ:
फर्म मां वैष्णव केशर, पार्टनर नीरज गर्ग, विजयनगर सेक्टर, ग्वालियर
रविन्द्र सिंह यादव, पुत्र ज्ञान सिंह, जगना पुरा, जिला ग्वालियर
प्रियंका यादव, पत्नी ओमप्रकाश यादव, निवासी गोपी खिरियत, भांडेर, दतिया
श कविता यादव, पत्नी आर.एस. यादव
