ग्वालियर में किले की घाटी में दौड़ा मौत का पहिया, युवक की मौके पर मौत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में उरवाई गेट इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। ग्वालियर किले की घाटी से उतर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात ट्रक ने बेरहमी से कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक संभवतः गुरुद्वारे की ओर जा रहा था। हादसे के बाद पुलिस की एक टीम जांच के लिए पहुंची है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहन लगातार किले की घाटी से गुजरते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
