दतिया में हाईवे पर हंगामा: सड़क हादसे में 4 गायों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने रोका ट्रैफिक

दतिया में हाईवे पर हंगामा: सड़क हादसे में 4 गायों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने रोका ट्रैफिक

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले के बड़ौनी तिराहे के पास तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आने से चार गायों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और गो-प्रेमियों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

 

चक्काजाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही बड़ौनी टीआई दिलीप समाधिया और सिविल लाइन टीआई सुनील बनोरिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज़ रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से हादसों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )