डॉ. हेमंत जैन के क्लिनिक में स्वास्थ्य शिविर: 151 मरीजों ने लिया मुफ्त परामर्श व फाइब्रोस्कैन का लाभ

दतिया (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): डॉ. हेमंत कुमार जैन के क्लिनिक पर शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 151 मरीजों ने परामर्श का लाभ उठाया, जबकि 120 मरीजों का निशुल्क फाइब्रोस्कैन परीक्षण भी किया गया।
जांच में पाया गया कि कई मरीज फैटी लिवर और लिवर फाइब्रोसिस (सिकुड़न) से पीड़ित हैं। डॉ. जैन ने बताया कि शरीर में चर्बी की मात्रा बढ़ने से लिवर में चर्बी जमने लगती है, जिससे सूजन (इंफ्लामेशन) बढ़ती है और यह सूजन धीरे-धीरे लिवर की सिकुड़न का कारण बन जाती है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली, असंतुलित आहार और शारीरिक निष्क्रियता की वजह से आज मोटापा, फैटी लिवर और लिवर फाइब्रोसिस तेजी से बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याएं बन चुकी हैं। इन बीमारियों का समय पर निदान और उपचार करना लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए बेहद जरूरी है।
शिविर के सफल आयोजन में युवा समाजसेवी कौशल पाठक, अनिल, मयंक, सोनू और नरेंद्र का विशेष सहयोग रहा।
