माताओं और बच्चों के पोषण पर राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में दतिया की भागीदारी

माताओं और बच्चों के पोषण पर राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में दतिया की भागीदारी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्यप्रदेश चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी (सीआरओ) भोपाल और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में माताओं एवं बच्चों के पोषण पर राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आईकफ भोपाल में किया गया।

कार्यशाला में सीआरओ और यूनिसेफ से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं, बच्चों व महिलाओं के मुद्दों पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। इसमें यूनिसेफ मध्यप्रदेश के संचार प्रमुख अनिल गुलाटी, स्रोतव्यक्ति डॉ. पुष्पा जी, डॉ. शीला भम्बल और डॉ. सुरेश तोमर के साथ ही सीआरओ के गजराज सिंह, रश्मि जी, अनुराग त्रिपाठी शामिल रहे।

दतिया से बच्चों और महिलाओं के मुद्दों के जानकार रामजीशरण राय और आयुष राय ने भी इस कार्यशाला में सहभागिता की। अन्य जिलों से निवाड़ी के सुनील रावत, टीकमगढ़ के मनोहर केवट और रायसेन के डॉ. एचबी सेन आदि उपस्थित रहे।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु, बाल मृत्यु और मातृ मृत्यु दर को कम करने, कुपोषण रोकने और माताओं व बच्चों के पोषण पर घरेलू स्तर पर किए जाने वाले आवश्यक प्रयासों के बारे में उन्मुखीकरण करना था। प्रतिभागियों ने विभागीय योजनाओं और उपलब्ध सुविधाओं का सही उपयोग कर व्यापक सुधार के उपायों पर चर्चा की।

कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और अपने-अपने जिलों में मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु को कम करने, साथ ही बच्चों और महिलाओं के पोषण सुधार पर किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस संबंध में दतिया से रामजीशरण राय ने विस्तृत जानकारी प्रदान की।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )